मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा राजमहल के समीप श्री गणपति पूजनोत्सव समिति द्वारा गणेशोत्सव कल सात सितंबर शनिवार से शुरू होकर सत्रह सितम्बर तक दस दिन तक चलेगा।
शुक्रवार को आयोजन समिति की एक बैठक अध्यक्ष विशाल द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव मनाया जाएगा, लेकिन सुबह शाम आरती पूजा के अलावा लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होगा। बैठक में अमित पांडेय, सुशांत पांडेय, आशुतोष श्रीवास्तव, गोलू मिश्रा, रोहित पांडेय, जयकांत, पंकज सोनी आदि मौजूद रहे। भक्तों से आरती पूजा में शामिल होने की अपील की गई है।