सात साल पहले दर्ज हुआ था केस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के स्टोर प्रभारी मिथिलेश मिश्रा को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वर्ष 2017 में भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखा गया था। मिथिलेश के खिलाफ एंटी करप्शन कोर्ट वाराणसी से गैरजमानती वारंट भी जारी हुआ था। अब मिथिलेश पर निलंबन की कार्रवाई करने और स्टोर प्रभारी का पद भी छीनने की बात कही जा रही है।
मिथिलेश बारा तहसील में कार्यरत था। वर्ष 2011 की जनगणना में लगाए गए कर्मचारियों का मानदेय 2017-18 में वितरित किया गया था। मिथिलेश पर आरोप था कि उसने मानदेय ज्यादा निकाल लिया और किसी को वितरित नहीं किया। प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार पर भी आरोप लगाया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की अभियोजन से स्वीकृति कुछ दिनों पहले ही मिली थी।