मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुघर्टना हो गई थी। जिसमें समहन गांव की रिद्धि मिश्रा पुत्री स्व. हरे कृष्ण मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
बता दें कि रविवार को पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी मेजा के समहन में दुर्घटना में मृत सरस्वती (रिद्धि मिश्रा) पुत्री स्व.हरे कृष्ण मिश्र के घर पर पहुंची। उन्होंने परिवारजनों को हर संभव मदद करवाने की बात कही और ढांढस बंधाया। उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित योजना के अंतर्गत परिवारीजनों को लाभ दिलवाने की भी बात कही और सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता से बात कर पीड़ित परिजनों पर लगे मुकदमे खत्म करने को कहा। पूर्व सांसद ने अस्पताल में भर्ती अन्य बच्चियों के इलाज के लिए जिलाधिकारी से बात कर कहा कि पैसे के अभाव में बच्चियों का इलाज गड़बड़ न होने पाए। उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान बाबा तिवारी, राजेश तिवारी, आशीष मिश्रा, पंकज तिवारी, राहुल मिश्रा,अभिषेक शुक्ला, विनायक शुक्ल आदि मौजूद रहे।