बाढ़ आने पर अपना घर छोड़कर शहर में किराए के मकान में रहते हैं लोग
नदियों का जलस्तर बढ़ने पर 30 हजार से अधिक परिवार घर छोड़ने को होंगे मजबूर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामान जल्दी समेटो, भारी सामान दूसरे मंजिल पर रख दो और हल्के सामान गाड़ी में रख कर यहां से जल्द निकलो नहीं तो पानी में सब बर्बाद हो जाएगा। गंगा का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह पानी कहां से आ गया है समझ में नहीं आ रहा है। उम्मीद थी कि इस बार बाढ़ नहीं आएगी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान किरायेदार बना कर ही छोड़ेंगे। कुछ इसी तरह से गंगानगर मोहल्ले के शिवशंकर सिंह और महेंद्र कुमार अपने घर वालों से कहते हुए सामान समेटने में जुटे रहे। यह दो नाम तो बानगी भर हैं जिनका मकान बाढ़ की चपेट में आने के बाद वह किरायेदार बन जाते हैं।