भक्ति गीतों से समाँ बाँधेंगे अतुल मिश्रा और सोनी द्विवेदी
माण्डाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दस दिवसीय चल रहे गणपति पूजा में आज नौवें दिन यानी आज शाम को आरती के बाद भजन गायक अतुल मिश्रा और महिला गायक सोनी द्विवेदी की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। समिति के अध्यक्ष विशाल द्विवेदी ने जानकारी दी कि रविवार यानी आज भदोही गंगापार निवासी गायक अतुल मिश्रा और गायिका सोनी द्विवेदी का आरती के बाद भक्ति भजनों का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें क्षेत्रीय लोगों से आने की अपील के साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समिति के अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन से महिला व पुरुष सिपाहियों की मांग की है। समिति के पदाधिकारी अमित पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, पंकज सोनी, गोलू मिश्रा, आशुतोष, शुशान्त इत्यादि लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।