मुकदमे में सुलह करने का बना रहा दबाव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सिविल लाइंस में स्कूल से लौट रही 10वीं की एक छात्रा को सरेराह रोक कर धमकी दी गई। आरोप है कि युवक ने उससे अभद्रता की और बात ना मानने पर जबरन उठा ले जाने की धमकी दी। पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में सुलह नहीं करने पर दुष्कर्म करने की भी बात कही। छात्रा की मां का आरोप है की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर घटना के 3 महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 16 वर्षीय छात्रा वर्तमान में परिवार समेत सिविल लाइंस में डीआरएम ऑफिस के पास निजी मकान में रहती है। मां की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री 13 मई को दोपहर में 12:15 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर घर आ रही थी। आरोप है कि वह जैसे ही डीआरएम आफिस से पहले नवनिर्मित मकान के पास नवाब युसुफ रोड पर पहुंची, आयुष सोनी निवासी मिर्जापुर ने सामने मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया। कहा कि तू मेरी बात मान ले नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अपनी मां से बोल कि उसने जो मुकदमा कर रखा है, उसमें सुलह कर ले। अगर तूने और तेरी मां ने बात नहीं मानी तो मैं तुझे जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा और दुष्कर्म करूंगा। घर जाकर बेटी ने आपबीती सुनाई तो उसने मिर्जापुर जाकर आरोपी के पिता से शिकायत की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। शिकायत के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजा। इस पर भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर अब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया।
मिर्जापुर की शहर कोतवाली में भी दर्ज है मुकदमा
छात्रा की मां ने तहरीर में यह भी बताया है कि उसका मायका मिर्जापुर में है। वहां वह अक्सर अपने बच्चों के साथ जाया करती है। आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला आयुष सोनी की 25 अक्तूबर 2022 को उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर एक ढाबे में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील हरकत की। इसके बाद उसने कोर्ट के आदेश से शहर कोतवाली मिर्जापुर में आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी इसी मुकदमे में सुलह के लिए लगातार दबाव बना रहा है।