Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ को लेकर कराए जा रहे कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से कुछ कार्यों का निरीक्षण शनिवार मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। सर्वप्रथम उन्होंने अल्लाहपुर पुलिस चौकी से बक्शी बांध पंपिंग स्टेशन बाघंभरी गद्दी होते हुए ओल्ड गेट रोड तक सड़क सुधार के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन्टरलॉकिंग के नीचे बिछाए गये सबग्रेड एवं जीएसबी का कॉम्पेक्शन सही नहीं पाया गया। साथ ही इन्टरलाकिंग की ढलाई भी अधोमानक पाई गई।
तत्पश्चात् उन्होंने नगर निगम जोन 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 46 पूरा पड़ाइन में राधारमण इंटर कॉलेज के पीछे (पश्चिम) तरफ आंतरिक गलियों के निर्माण कार्य, जोन 01 वार्ड 99 जीटीबी नगर (मुन्ना कॉलोनी) में मुन्ना मस्जिद के आसपास तथा कामरान मार्बल से वसीम हसन के पास बिटुमिनस सड़क ट्रैक और नाली निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

SV News

सभी जगह जीएसबी कॉम्पैक्शन, ईंटों की चुनाई तथा प्रयोग किये गये मिक्स्चर का अनुपात अधोमानक पाया गया। साइट ऑर्डरबुक तथा अन्य अभिलेख भी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कई स्थानों में प्रस्तुत नहीं किया जा सका और जहां भी प्रस्तुत किया गया वहां एंट्री गलत पाई गई।
मण्डलायुक्त से सबंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथा संभव जहां भी क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, नगर निगम को अधोमानक कार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।

SV News

इसी क्रम में मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा झूसी स्थित जीटी रोड (छतनाग रोड) से छतनाग घाट तक विद्युत प्रणाली और सड़क प्रकाश व्यवस्था को भूमिगत करने के कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहाँ भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई स्थानों पर पुरानी नाली तोड़े बिना नई नाली बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया था तथा लाइट पोल्स की स्ट्रेंथ टेस्टिंग करने पर वो भी मानक के अनुरूप नही पाये गये। उन्होंने विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए मुख्य अभियन्ता को जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

मंडलायुक्त ने मेलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने मेला अधिकारी विजय किरण आनंद एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में महाकुम्भ के कार्यों की प्रगति समीक्षा भी की। बैठक में भूमि अधिग्रहण सम्बंधित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने अन्य कई क्रिटिकल प्रोजेक्ट्स की भी प्रगति समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान कई विभागों द्वारा संतोषजनक डेटा पी एम आई एस की टीम को उपलब्ध न कराए जाने पर उन्होंने खासी नाराज़गी व्यक्त की। साथ ही हर विभाग के सीनियर मोस्ट अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर सभी आवश्यक जानकारी अपने सिग्नेचर के साथ पीएमआईएस टीम को उपलब्ध कराते हुए पीएमआईएस सॉफ्टवेयर में अपलोड कराने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता नगर निगम को कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने पर तथा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर फटकार लगाई तथा यथा संभव सभी स्थानों पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए यह चेतावनी दी कि यदि नगर निगम के कार्यों में भविष्य में गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु वह शासन में अपनी संस्तुति करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad