युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यपाल की पहल
विश्वविद्यालयों में पंचतंत्र वन व पिकनिक स्पॉट की स्थापना की भी सलाह
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी विश्वविद्यालय से कहा कि एक कठिन परीक्षा के माध्यम से ऐसे 100 छात्रों को खोजें जिनमें उच्च कोटि की वैज्ञानिक क्षमता हो। ऐसे छात्रों की सूची राजभवन को भेजे। उनके विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी और इसरो के माध्यम से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षा समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं।