चंदौली (राजेश यादव)। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की 60वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार 10 सितंबर को देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मनाया गया और श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में जिला सोनभद्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहीद वीर अब्दुल हमीद के कार्य-कुशलता, देशभक्ति और शहादत को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अपने अध्यक्षयीय भाषण में राम निहोर यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सोनभद्र ने कहा कि अब्दुल हमीद अपने अद्वितीय बहादुरी के द्वारा 1965 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान आईसीएल नामक गन से अमेरिका निर्मित पैटर्न टैंक को ध्वस्त किए थे। जिसके कारण उन्हें मारणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था। आज 10 सितंबर को उनके शहादत दिवस पर देश के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सपा कार्यालय पर कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज हम और हमारा देश उनकी बहादुरी को प्रणाम करता है। इस श्रद्धांजलि समारोह में शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, महमूद आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, महेंद्र राव प्रदेश सचिव, विनोद यादव जिला सचिव चंदौली के अलावा अनेक समाजवादी शुभचिंतक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।