मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। विधान सभा मेजा के उरुवा ब्लॉक के सोरांव गाँव निवासी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी शंकर शुक्ल उर्फ लल्लन शुक्ल की धर्मपत्नी इंद्रावती देवी का स्वर्गवास गुरुवार रात 8 बजे हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रही थी और गुरुवार रात शहर के एक निजी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। लल्लन शुक्ल के दो पुत्र आशीष शुक्ला व मनीष शुक्ला और दो पुत्री रेनू व प्रियंका है। शुक्रवार को लगभग 11 बजे छतवा (सिरसा) घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े सुपुत्र आशीष शुक्ला ने उन्हें मुखाग्नि दी। छतवा घाट पर उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने पहुँचकर शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ समाजसेवी लल्लन शुक्ल की पत्नी का निधन, शोक
Friday, September 20, 2024
0
Tags