कर्ण दानी विराट दंगल में पहलवानों का बधाया हौसला, बोले सपा ने खेल और खिलाड़ियों का हमेशा किया सम्मान
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज प्रयागराज जिले के प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत बसना गाँव निवासी शहीद महेन्द्र कुमार यादव के परिजनों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शहीद महेन्द्र कुमार सीआरपीएफ में तैनात थे। विगत 6सितम्बर 24को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने झूंसी के कनिहार में आयोजित कर्ण दानी विराट दंगल एवं मेला में शरीक होकर कुश्ती में भाग लेनेवाले पहलवानों का हौसला आफजाई भी किया। इस मौके उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा प्रदेश में खेल को बढ़ावा दिया है खासकर कुश्ती दंगल को हमेशा प्रोत्साहित करने का काम किया है। जबकि भाजपा सरकार में कुश्ती पहलावानो को अपमान का घूंट पीना पड़ा। उन्होंने कहा कि गाँव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस इन्हें अवसर देने की जरुरत है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, आर एन यादव , डॉ दिनेश यादव, मनोज यादव, बी डी यादव, अलोक रुद्रा, सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, मो दानिश, अचल यादव, आसुतोष तिवारी, मो निहाल, सुरेश यादव, मुकेश पहलवान, जंगबहादुर पहलावान, रामराज यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।