प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व रविवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाया जिस मे शुक्रवार दिनांक 6.9.2024 से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ आरंभ हुए जिस की सम्पूर्णता रविवार दिनांक 8.9.2024 को हुई तत्पश्चात निशान साहिब की सेवा,कथा,कीर्तन एवं व्याख्यान,अरदास,हुकुमनामा उपरांत गुरु के अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर समूह साधसंगत को गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने पिछले दिनों हुए गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में आमर्यादित घटनाक्रम के बारे में रोषव्यक्त करते हुए संगत के समस्त विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि
गुरु सिंह सभा प्रयागराज के चुनाव रात्रि लगभग 12:00 बजे हरजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह जो गोविंद कौर पूर्व प्रधान के पुत्र हैं अपने आप को स्वयंभू प्रधान घोषित कर लिया इस परिवार का विगत कई वर्ष से गुरुद्वारा सिंह सभा प्रयागराज में एक अधिकार कब्जा है।
जिसका प्रयागराज की समस्त सिक्ख सगत प्रबल विरोध करती है समस्त संगत की मांग है कि प्रशासन द्वारा रिसीवर नियुक्त करके गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी श्री गुरु सिंह सभा प्रयागराज का चुनाव करवाया जाए।
इस अवसर पर ज्ञानी हरविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमजीत सिंह बग्गा,मनु चावला,जसविंदर सिंह,जग्गी,कमल सिंह,लखविंदर सिंह,जसवीर सिंह,बलजीत सिंह कोहली,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरुबख्श सिंह सलूजा,जतिंदर सिंह नरूला सत्येंद्र सिंह सदियापुर प्रीतम सिंह, सरदार पतविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय उपस्थित रहा।