जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पीडब्लूडी, सेतु निगम, यूपीपीसीएल, सीएनडीएस सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे एक-एक कार्यों की समीक्षा करते हुए उसकी प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा बताया गया कि सभी कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिए जायेंगे। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के द्वारा कराये जा रहे सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एवं सेतु निगम के द्वारा बनाये जा रहे आरओबी के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा की व्यवस्था बनाये रखने एवं पशुचिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गौ आश्रय स्थलों का भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में यदि कोई पशु बीमार हो, तो उसको अलग से रखने की व्यवस्था की जाये। कहा कि गौ आश्रय स्थलों में किसी भी दशा में जल जमाव या कीचड़ न होने पाये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना अधिकारी अशोक कुमार मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।