मिर्जापुर (राजेश सिंह)। ददरी फॉल (बांध) पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए बीयर बार संचालक तेज बहाव में बह गया। पुलिस की मदद से बांध का फाटक बंद कराया गया। 45 मिनट बाद डेढ़ किमी दूर उनका शव मिला।
वाराणसी के लहरतारा निवासी आदित्य (25) ने बताया कि शनिवार को पिता अनिल रावत (55) पिकनिक मनाने मां कलावती, बहन सोनाली, प्रिंसी और कुछ रिश्तेदारों के साथ ददरी बांध पहुंचे थे। बांध के दो फाटक खुले होने पर बहाव तेज था। सभी लोग फॉल में किनारे ही नहा रहे थे।
पिता नहाते समय गहरे पानी की तरफ गए और तेज बहाव में बह गए। थोड़ी देर बाद मिलने पर उन्हें निजी साधन से पटेहरा पीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहाते समय डूबने से अनिल रावत की मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आदित्य ने बताया कि पिता को गहरे पानी में जाते देख मां कलावती के साथ पूरा परिवार चिल्लाता रह गया, लेकिन पिता ने एक नहीं सुनी और बढ़ते गए। अचानक वह सभी की आंखों से ओझल हो गए। पिता को पानी में बहते देख मां रोते-रोते बेहोश हो गई। मां और दोनों बहनों को बार-बार बेहोश होता देख साथ गए अन्य लोगों ने उन्हें वाराणसी भेज दिया।