मिर्जापुर (राजेश सिंह)। एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया बृहस्पतिवार को आपराह्न करीब ढाई बजे सोनभद्र से वाराणसी जाते समय अचानक अदलहाट थाने में पहुंच गए। एडीजी के अचानक थाने में देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
बीते दिनों रिश्वतखोरी के आरोप पर एडीजी वाराणसी बलिया के नरही थाना पहुंचे थे। इस मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। इस बीच बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब ढाई बजे एडीजी जोन वाराणसी सोनभद्र से वाराणसी जाते समय अदलहाट थाने में निरीक्षण करने पहुंच गए। बगैर किसी सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंचने पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एडीजी ने थाना परिसर में मौजूद नागरिकों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। थाने में कुछ रजिस्टरों के अवलोकन के बाद उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीजी थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर नाराज दिखे। लगभग 10 मिनट रुकने के बाद वे वाराणसी के लिय रवाना हो गए। वे निजी वाहन से थाने में पहुंचे थे।