प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के तहत कराए जा रहे बिजली कार्य को लेकर 15 से 30 सितंबर तक गोविंदपुर व अल्लापुर उपकेंद्र से संबंधित कई मुहल्ले की बिजली आपूर्ति पांच घंटे बाधित रहेगी। अवर अभियंता महाकुंभ राहुल यादव ने बताया कि सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाघंबरी रोड, शिव नगर, पुलिस चौकी अल्लापुर, डांडिया चौराहा, सलोरी, शुक्ला मार्केट आदि मुहल्ले में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार लोकनाथ व चौक फीडर भी 15 सितंबर को पांच घंटे के लिए बंद रहेगा। पावर हाउस उपकेंद्र के अवर अभियंता सीपी भारतीय ने बताया कि इस दौरान बिजली संबंधित कार्य कराए जाएंगे।
नए डीएम के सामने फूलपुर उपचुनाव व महाकुंभ बड़ी चुनौती
नए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं। यहां पर उनके सामने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव और महाकुंभ बड़ी चुनौती होगी। रविंद्र अब तक जौनपुर में डीएम रहे। इसके पहले रामपुर समेत कई अन्य जिलों में भी डीएम रह चुके हैं।