प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अल्लापुर लेबर चौराहा सब्जी मंडी निवासी एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को अज्ञात युवक ने व्हाट्स एप कॉल कर तेजाब फेंकने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर फोन नंबर के आधार पर जार्जटाउन थाने में केस दर्ज किया गया है। ब्यूटी पार्लर संचालिका निकिता मेहरोत्रा ने बताया कि 10 सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से तीन बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। आरोप है कि दूसरे दिन उसी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकी देते हुए आरोपी ने एक अन्य ब्यूटी पार्लर संचालिका से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने बताया कि आरोपी जिस पार्लर संचालिका से माफी मांगने की बात कह रहा था, वह उसे जानती भी नहीं। इसके बाद आरोपी बृहस्पतिवार को फिर से मैसेज कर दुकान बंद करने की धमकी देने लगा। ऐसा न करने पर उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर तेजाब फेंकने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं मैसेज पर गाली-गलौज करते हुए लिखा कि मेरे लड़के चारों तरफ फैले हैं, तुम लोगों के हर एक मूवमेंट की खबर हमारे पास मिल रही है। बचने का एक ही रास्ता है, यहां से अपनी दुकान बंद करके चली जाओ। यही नहीं आरोपी व्यक्ति महिला के पास पिस्टल और एसिड की फोटो भेजकर लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा। इस वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है। एसओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।