मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में दो उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है तथा एक उपनिरीक्षक को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा को थाना कोतवाली कटरा से चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना कोतवाली कटरा व उपनिरीक्षक संजय सिंह को पुलिस लाईन मीरजापुर से चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा स्थानांतरित किया गया। वहीं लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना कोतवाली कटरा से लाइन हाजिर कर दिया गया।