मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर- प्रयागराज हाईवे पर स्थित ओझला पुल पर सोमवार की भोर में रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में एक ट्रक पुल की रेलिंग से जा टकराया। पुल पर पहले से खड़े ट्रैक्टर का इंजन ट्रक की चपेट में आने से नदी में गिर गया। इंजन पर सवार चालक ने नदी में कूदकर जान बचाई। वहीं ट्रैक्टर इंजन से जुड़ी ट्रांसफार्मर की ट्राली पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पुल के दोनों तरफ लगे जाम को खुलवाने में लगी रही। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर कर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर भोर में तेज रफ्तार बस को बचाने के चक्कर में एक ट्रक पुल की रेलिंग से टकरा गया। मजबूत रेलिंग के चलते ट्रक नदी की तरफ आधा लटक गया पर गिरा नहीं। इस दौरान पुल पर पहले से खड़ी ट्रैक्टर इंजन भी ट्रक की चपेट में आ गया और इंजन उछलकर नदी में जा गिरा। ट्रैक्टर इंजन के पीछे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लोड था।
चालक ने नदी में कूद कर जान बचाई। वहीं जनरेटर के साथ चल रहे सीताराम अघवार घायल हो गए, जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। ट्रक चालक राधेश्याम मौर्य ने बताया कि सरकारी बस चालक को डीपर देने के बावजूद भी बस नहीं रोकी। जिसके कारण हादसा हुआ। अगर बस में टक्कर होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। संयोग अच्छा था कि यह घटना भोर में हुई, जिसके कारण पुल पर आवागमन कम था। घटना के चलते मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालकर यातायात बहाल कराया।
थाना अध्यक्ष विंध्याचल चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुल पर सरकारी बस बचाने के चक्कर में ट्रक चालक पुल के रेलिंग से टकरा गया। क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाल दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।