प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने गुरूवार को ग्रामसभा -भवानीपुर, तिसेनतुलापुर, ब्लाक- माण्डा, तहसील-मेजा निवासी 26 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक मिश्रा पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा को अन्त्योदय राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया और दिव्यांग अभिषेक के परिवार को शौचालय, सोलर लाइट सहित अन्य अनुमन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यदि किसी भी दिव्यांग को इस प्रकार की कोई समस्या हो तो वह उनसे मिलकर बता सकता है, वह उनके लिए हर समय उपलब्ध हैं साथ ही साथ सभी अधिकारियों को दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील रहने व इनसे संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर करने के लिए निर्देशित भी किया है।
जिलाधिकारी से जनता दर्शन के समय दिव्यांग अभिषेक मिश्र ने 08 अक्तूबर को उन्हें प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह आंखों से 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं और कुछ भी दिखायी नहीं देता है। वह आयुष्मान व अन्त्योदय राशन कार्ड की पात्रता श्रेणी में आते हैं फिर भी उनका अभी तक आयुष्मान व अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बन पाया है, वह दो साल से परेशान हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आयुष्मान व अन्त्योदय राशन कार्ड व अन्य अनुमन्य सुविधाए भी उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया था जिसके क्रम में उन्होंने आज उक्त कार्ड उपलब्ध कराया।