मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के पटेहरा सिरसी रेंज के गंगापुर में सोमवार की रात एक रहायशी मकान में साढ़े पांच फिट दुर्लभ सांप पाया गया। जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत मची रही। घर में अजगर निकलने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे रात में ही जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने उसे एशिया का सबसे विषैला और फुर्तीला सांप रसेल वाइपर बताया। गांव निवासी निवासी संतोष मौर्या ने सोमवार की रात सिरसी रेंजर को फोन कर घर में अजगर निकलने की जानकारी दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां एशिया का सबसे विषैला सर्प रसेल वाइपर को देखकर सभी दंग रह गए। रसेल वाइपर सांप निकलने की जानकारी मिलने पर सिरसी रेंजर गिरिराज भी मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेसक्यू कर जहरीले सर्प को पकड़कर कोटवां जंगल में छोड़ा गया। रेंजर गिरिराज ने बताया की यह दुर्लभ प्रजाति का एशिया में पाया जाने वाला सबसे विषैला और अत्यंत ही फुर्तीला सांप है। इसकी लंबाई लगभग साढ़े पांच से छह फिट तक होती है। रेसक्यू कर रसल वाइपर को पकड़कर रात में ही कोटवां के जंगल में छोड़ दिया गया।