प्रयागराज (राजेश सिंह)। परिजनों के साथ यमुना स्नान करने गई एक किशोरी शुक्रवार भोर में नहाते समय गहरे पानी चली गई। उेस डूबता देख साथ में गई महिलाओं ने साड़ी फेंक कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वह गहरे पानी मे समा गई। जानकारी पर पहुुंची पुलिस ने नदी में गोताखोर उतार कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन खबर लिखे जाने तक किशोरी का पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव निवासी चौदह वर्षीय पूजा पुत्री ओम प्रकाश घर और आस पास की महिलाओं के साथ शुक्रवार की सुबह यमुना स्नान करने के लिए गई थी। महिलाएं कम पानी में ही स्नान कर रही थी और पूजा गहरे पानी की ओर बढ़ गई और डूबने लगी। डूबते समय उसने शोर मचाया तो साथ की महिलाओं ने साड़ी फेंक कर उसे पकड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूजा डूब गई।
महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामीणों को भीड़ लग गई और सूचना लालापुर पुलिस को दी गई । मौके पर एसओ लालापुर अजय कुमार मिश्र अपने साथियों के साथ पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक पूजा की तलाश नहीं हो पाई थी। पूजा पास के ही मां शिवकुमारी शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज की दसवीं की छात्रा थी।