प्रयागराज (राजेश सिंह)। अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफिया ने फाफामऊ की सरकारी भूमि अपने नाम से खतौनी में दर्ज करा ली। ग्रामीणों ने अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, तहसीलदार का कहना है कि जमीन हस्तांतरण का आदेश रद्द कर दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर फाफामऊ मौजा स्थित बंजर व नवीन परती खाते में दर्ज नौ गाटा की 1.2780 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेख में बंजर और नवीन परती मं दर्ज है। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ है। यह जमीन एसडीएम के तीन जून 2024 के आदेश पर बंजर व नवीन परती खाते से हस्तांतरित कर चार भूमाफिया के नाम खतौनी में दर्ज की गई है।
इस जमीन को फाफामऊ, शहाबपुर, काशीपुर और दादनपुर के रहने वाले चार लोगों ने राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज कराया। मामले की जानकारी होने पर फाफामऊ के मातादीन का पूरा गांव के रहने वाले राजकुमार, मायाराम, प्रेम बहादुर, राजेश कुमार, अजय कुमार व जय कुमार ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मंडलायुक्त व पुलिस आयुक्त प्रयागराज को पत्र भेजा है।
जमीन हस्तांतरण के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - राजेश कुमार पाल, तहसीलदार, सोरांव
जमीन का फर्जीवाड़ा करने की घटना मेरी जानकारी में नहीं है। पत्रावली मंगाकर जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी, सोरांव