प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के जनपद प्रयागराज के कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में कार्यरत बी-पैक्स के कम्यूटराइजेशन हेतु गठित कमेटी D.L.I.M.C./जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी I बैठक में जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड- जनपद प्रयागराज,डी0आई0ओ0, एन0आई0सी0-जनपद प्रयागराज,जी0एम0/टेलीकॉम डि0 मैनेजर(टी0डी0एम0)बी0एस0एन0एल0-जनपद प्रयागराज ,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ,सहकारिता-जनपद प्रयागराज सदस्य ,सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद ,चयनित प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति पैक्स के प्रतिनिधि- सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।