प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने शनिवार को प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, रामबाग सहित कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान महाकुंभ के मद्देनजर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। चेयरमैन ने कहा कि आरोबी, आरयूबी और ट्रैक डबलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।
स्टेशनों पर चल रहे कार्य 30 नवंबर तक पूरे हो जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पुल और ट्रैक डबलिंग कार्य भी निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को संसाधन बढ़ाने और 24 घंटे कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक मिली है। उन्होंने इसके पहले 27 अगस्त को निरीक्षण किया था। तब से अब तक पूरी तस्वीर बदल गई है। कहा कि रेलवे महाकुंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है।