Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीडीओ ने की पेयजल आपूर्ति योजनाओं के कार्यों की समीक्षा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार (सीडीओ) की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा और निर्देश दिए गए। जिसमें जनपद में ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्था फर्म मै० एल०एण्ड०टी० प्रा०लि०चेन्नई, के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एल०एण्ड०टी० को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि 217 टंकियों का निर्माण पूर्ण दिखाया गया है | यह सुनिश्चित करें कि 15 नवंबर तक सभी से जलापूर्ति शुरू हो जाए | सरफेस योजना में कार्यरत फर्म मै० विष्णुप्रकाश आर० पोन्गलिया जोधपुर राजस्थान व मै० गजा-जी०ए०आई०पी०एल० (जेवी०) हैदराबाद को निर्देश दिए गए की त्वरित ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए ससमय निस्तारण कराये। 
टी0पी0आई0 को निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो यह सुनिश्चित करें और पाई गई कमियों को ससमय पूर्ण कराये कर्मियों को दूर करने के बाद ही भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। 
कार्यदायी संस्थाओ द्वारा जो भी रोड कटिंग की जा रही उसका गुणवत्ता पूर्वक ससमय पूर्ण कराये | इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 
भूमि सम्बंधित जो भी प्रकरण है उसका समाधान 15 नवम्बर तक पूर्ण करा लें। 

बैठक में संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad