मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व पत्रकार को व्हाट्सएप्प मैसेज के जरिए जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे उन्होंने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओनौर गांव निवासी मनोज कुमार यादव मेजाखास स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र बैंक के संचालक हैं और एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। उन्होंने बुधवार को मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक व्हाट्सएप्प नंबर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि धमकी देने वाले ने अपना नाम रोहित प्रजापति निवासी नेवढ़िया थाना मेजा बताया। पत्रकार मनोज यादव ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर जान-माल की सुरक्षा और धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।