मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सिरसा के लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज, सिरसा, प्रयागराज में मिशन शक्ति, फेज-6 अभियान के अन्तर्गत वीरांगना दिवस मनाया गया।
बता दें कि मंगलवार को लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज, सिरसा, प्रयागराज में मिशन शक्ति, फेज-5 अभियान के अन्तर्गत वीरांगना दिवस मनाया गया। जिसमें स्वतंत्रता के पूर्व भारत की वीरंगनाओं के सम्बन्ध में छात्राओं को बताया गया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेन्द्र कुमार जायसवाल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वीरांगना दिवस पर रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती सावित्री बाई फुले आदि वीरांगनाओं के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा जिससे वे अपनी सुरक्षा कर सके। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम का संचालनकर्ता एवं सूत्रधार के रूप में डॉ दिव्या श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड थी। इन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नारियां स्वयं में शक्तिशाली होती है उनमें बहुकार्य करने की क्षमता होती है। इस कार्यक्रम में श्रीमती अंजली कुमारी, डॉ रंजना गुप्ता, श्रीमती विनीता गुप्ता, प्रशान्त कुमार द्विवेदी आदि अन्य अध्यापकगण तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी डॉ सच्चिदानन्द त्रिपाठी मीडिया प्रभारी द्वारा दी गयी।