मांडा ब्लॉक के उंटी ग्राम प्रधान की बेटी हैँ अनुपमा, विधायक, एमएलसी साहित लोगों ने दी बधाई
मांडारोड़, प्रयागराज (राहुल यादव/विकास यादव)। स्वास्थ्य खराबी के चलते अधूरे पड़े सपने को बेटी पुरा कर देगी,भला इसका अंदाजा पिता को कहाँ था। आखिरकार मेहनत और लगन से की गई पढ़ाइ का परिणाम सदैव खुशियों की झोली भर देता है। जिससे मनोवल शीर्ष पर होता है। यह कहावत तब चरितार्थ हो गई,जब संगम नगरी के मांडा ब्लॉक अंतर्गत उंटी ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान् व समाजवादी पार्टी के नेता कैलाश नाथ यादव की बेटी अनुपमा यादव ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर समुचे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया। उक्त परिणाम को लेकर स्वजनों समेत क्षेत्र मे खुशी की लहर व्याप्त है। छात्रा अनुपमा शुरु से ही पढ़ाई लिखाई मे लग्नशील रही। उसकी पढ़ाई की रुचि देखते हुए आठवीं के बाद पिता कैलाश ने इलाहाबाद से पढ़ाई शुरु कराई। शहर मे रहकर अनुपमा ने इंटर के बाद इलाहाबाद यूनिवर्षिटी से एमए किया। तत्पश्चात इग्नू से अनुपमा वर्तमान मे डबल एम ए कर रही है।
वहीं पिता कैलाश ने बताया की वह खुद पढ़ाई मे बेहद रुचि दिखाते आए। नेट उनका सपना बन चुका था। लेकिन बीच मे स्वास्थ्य खराबी के कारण सपना सकार महि हो सका। तब उन्होंने बेटी की पढ़ाई के दौरान की रुचि देखते हुए उम्मीद लगाई। अंतत उनका सपना बेटी ने साकार कर दिखाया। उधर सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने बेटी को बधाई देते हुए कहा की क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
वहीं उक्त बेटी को मेजा विधायक संदीप पटेल, एमएलसी डा.मान सिंह, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निशाद,समर बहादुर, प्रदेश सचिव यूपी राजेश यादव,संजय कुमार,मोतीलाल यादव,राजेश्वर यादव (प्रधान),मनोज यादव(प्रधान), प्रधान मुरारी यादव,अनुज बोस साहित ब्लॉक के प्रधानों एवं तमाम लोगों ने बधाई दिया है।