Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इनामिया सहित पांच शातिर अपराधी चोरी के आभूषण व कीमती बर्तन के साथ गिरफ्तार

SV News

घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व कार बरामद

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचरावं मोड के पास से मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन सवार 03 व्यक्तियों (कुल 05 व्यक्तियों) को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1. नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 2. आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 3. अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 4. सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र व 5. मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया । अभियुक्तों के कब्जे से चार पहिया वाहन में रखा हुआ चोरी के आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम), आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु 06 अदद सिक्का, 02 अदद डीबीआर, पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम) तथा ताला तोड़ने के लिये 01 अदद सब्बल, 01 स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त उपरोक्त दोनों वाहन पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) व डस्टर कार चार पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बन्द घरों की पहचान करते है तथा मौका देखकर हम लोगो द्वारा घरों के ताला तोड़कर आभूषण, बर्तन व कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन भी चोरी के पैसे से ही खरीदे है तथा हम लोगो द्वारा मीरजापुर व आसपास के जनपदों वाराणसी, भदोही, सोनभद्र जनपदों सहित महाराष्ट्र आदि स्थानों पर भी चोरी की घटना कारित की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad