प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को पांच बजे मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिला पंचायत राज् अधिकारी अधिशासी अभियंता बेलन नहर प्रखंड. अधिशासी अभियंता विद्युत नोडल, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित खराब श्रेणी वाले बिंदु में सुधार करते हुए अवगत कराये तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 30 अक्टूबर तक लगातार अपने विभाग से संबंधित उक्त रिपोर्ट की पोर्टल पर मॉनिटरिंग करते रहें, जिससे आपकी आपकी यथा स्थिति बनी रहे। यदि इस माह भी प्रगति खराब होने के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित होगी तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु शासन को अग्रसारित कर दिया जाएगा, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।