Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भटौती क्रशर प्लांट में मानक से ज्यादा अवैध खनन, ओवरलोडिंग का खेल भी चरम पर

SV News
खनन के बाद हुए गहरे गड्ढे

जिम्मेदारों की मिली भगत से हो रहा है खेल, खनन विभाग ने आंख पर बांधी पट्टी

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे दर्जनों से अधिक क्रशर प्लांट बगैर मानक के चल रहे हैं। अधिकतर प्लांट मालिकों ने मानक के तहत पौधरोपण, पानी के छिड़काव आदि की व्यवस्था नहीं की है जिसके चलते प्लांटों से उड़ने वाली धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके अलावा ब्लास्टिंग के चलते आसपास के लोगों के मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मानकों के विपरीत चल रहे इन प्लांटों पर सख्ती के कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके अलावा अवैध खनन और परिवहन से सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है। सरकार अगर विशेष टीम जांच कराए तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा होगा।

SV News

बता दें कि मेजा के भटौती क्रशर प्लांटों में मानक से ज्यादा खनन किया गया है। खनन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नियमित जांच नहीं करने से प्लांट मालिक बेखौफ होकर मानक के विपरीत प्लांट चला रहे हैं। मेजा के कचरा व भटौती में दर्जन भर से अधिक क्रशर प्लांटों से उड़ने वाली धूल से आसपास के लोग और राहगीर परेशान हैं। धूल के चलते लोग दमा, टीबी आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक, जिम्मेदार मौन

SV News
भटौती क्रशर प्लांट से निकलता ओवरलोड डंपर 

मेजा क्षेत्र में ओवरलोडिंग का खेल चरम पर है। क्षेत्र की सड़कों पर बेलगाम ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिससे क्षेत्र की सड़कें तो क्षतिग्रस्त हो ही रही हैं और सड़क दुघर्टना में भी इजाफा हो गया है। आए दिन ओवरलोड ट्रकों से दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। ओवरलोडिंग को लेकर जिम्मेदार मौन हैं और आंख पर पट्टी बांध रखें। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जब से भटौती क्रशर प्लांट से ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है तब से कई लोग ओवरलोड ट्रकों की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। जब-जब ओवरलोड ट्रकों से कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार हल्की फुल्की कारवाई कर पल्ला झाड़ लेते हैं। भटौती क्रशर प्लांट से निकलने वाले ओवरलोड ट्रक कोहड़ार पुलिस चौकी होकर निकलते हैं तो कुछ मेजा से होकर निकलते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad