प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सिविल लाइंस हॉट स्टफ चौराहे के पास रविवार रात उस दौरान हंगामा हो गया, जब आई-20 कार रोड किनारे खड़ी थार से टकरा गई। हादसे के बाद थार सवारों ने एक न सुनी। कार चालक एयरफोर्स कर्मी को उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों के सामने जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि, अन्य साथी भाग निकले। आई-20 कार सवार सनी एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट के पद पर तैनात हैं। रविवार रात 8:45 बजे वह पत्नी और दो बच्चों के साथ सिविल लाइंस में शॉपिंग करने आए थे। इसी बीच हाॅट स्टफ चौराहे के पास के पास खड़ी लखनऊ नंबर की थार में पीछे से कार टकरा गई। हादसे में कार का बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, थार में मामूली खरोचें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद आई-20 चालक ने उतरकर माफी मांगी। लेकिन, थार सवारों ने एक न सुनी और सनी को जमकर पीटा। पत्नी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगी...दोनों बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। बावजूद इसके दबंग पीटते रहे। पुलिस पहुंची तो थार सवार दो से तीन युवक भाग खड़े हुए, जबकि चालक और थार को लेकर पुलिस सिविल लाइंस थाने लेकर आई। पुलिस पूछताछ में पीड़ित परिवार ने बताया कि वह महाराष्ट्र से आए हैं। बाहरी नंबर देखकर थार सवारों ने दबंगई शुरू कर दी। नुकसान की भरपाई देने की हामी भरने के बावजूद बच्चों के सामने पीटते रहे। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार थार सवारों की भी तलाश की जा रही है। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बेरहमी से आई-20 चालक सनी को बेरहमी से पिटता देख लोगों ने बीच-बचाव भी किया। लेकिन, थार सवार आरोपी किसी की नहीं सुनी। प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि वह काम से वापस घर लौट रहा था।