Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सील किए गए भवन पर अवैध निर्माण की खबर लिखने पर पत्रकार को मिली धमकी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण से सील किए गए विवादित भवन पर अवैध निर्माण की खबर लिखने पर यूनाइटेड भारत अखबार के प्रतिनिधि घनश्याम शुक्ला को अनजान नंबर से कॉल कर धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने यहां तक कहा है कि खबर लिखना बंद नहीं किया तो परिणाम भयंकर होगा। पत्रकार घनश्याम शुक्ला ने धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि नैनी में चकदाउद नगर मेवालाल बगिया पर स्थित एक भवन में मालिकाना अधिकार का मामला सम्बंधित न्यायालय में चल रहा है। भवन के हकदारों में विदेश में रहने वाली अप्रवासी भारतीय बहनें भी शामिल हैं। विवादित भवन परिसर में अवैध निर्माण की शिकायत एनआरआई बहनों ने पूर्व में पीडीए से किया था। जिसे संज्ञान में लेकर पीडीए ने कार्यवाही करते हुए भवन को जून माह 2024 में सील कर दिया था। इसके बाद भी दूसरे पक्ष ने सील किए गए भवन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जानकारी होते ही पीडीए के कुंवर आनंद की ओर से तहरीर देकर नैनी थाने में आरोपी रितु शर्मा पत्नी सुशांत दीक्षित के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा बीते दिनों दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण से संबंधित खबरें नैनी प्रतिनिधि घनश्याम शुक्ला ने यूनाइटेड भारत अखबार में लिखी जिससे आरोपी पक्ष में खलबली मच गई। जिसके बाद से घनश्याम शुक्ला को अनजान नंबर से कॉल कर धमकी दी जाने लगी। यही नहीं अंजान नंबर से कॉल करने वाले ने अखबार के प्रयागराज के स्थानीय संपादक राजेश मिश्रा को भी घनश्याम के बारे में अनाप-शनाप शिकायत की। गौरतलब है कि नैनी के दाउद नगर मेवालाल बगिया स्थित सील भवन पर अवैध निर्माण का मामला गरमाया हुआ है। एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद अनाधिकृत निर्माण को गिराने में देरी से पीडीए की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। मामला अप्रवासी भारतीय महिला बहनों से जुड़ा होने से हाईप्रोफाइल बन गया है।बहनों का आरोप है कि पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक गुप्ता तथा नैनी पुलिस की मिलीभगत से आरोपी रितु शर्मा पत्नी सुशांत दीक्षित ने सील भवन पर अनाधिकृत निर्माण कराना शुरू किया था। इस मामले में शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के भवन निरीक्षक कुंवर आनंद की ओर से दी गई तहरीर पर नैनी थाने में रितु शर्मा पत्नी सुशांत दीक्षित के विरुद्ध अपराध संख्या 628 /24 धारा 447 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। तहरीर में दर्शाया गया है कि 26 जून से 14 अक्टूबर 2024 तक अवैध निर्माण कराया गया है। इस हाई प्रोफाइल मामले की विवेचना उप निरीक्षक नैनी थाना मनीष जायसवाल को सौंपी गई है। बता दें कि अप्रवासी महिला बहनों ने इस मामले में सोशल प्लेटफॉर्म पर अवैध निर्माण किए जाने का वीडियो क्लिप भी वायरल किया था। इस बीच संज्ञान में आया है कि अवैध निर्माण में प्रयुक्त बांस-बल्ली को शनिवार को हटाया जा रहा था। इस संबंध में जब प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव से उनके मोबाइल पर वार्ता की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि वह अभी जोनल अधिकारी से बात कर अग्रिम कार्रवाई की जानकारी अखबार के प्रतिनिधि को देंगे। हालांकि उनका बाद में कोई कॉल नहीं आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad