संतों से बोले सीएम योगी- महाकुंभ हमारा, प्रशासन या सरकार का नहीं
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ सहित कई विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को यानी आज प्रयागराज में हैं। प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी के काफिले के पीछे कमिश्नर, नगर आयुक्त और मेलाधिकारी पीछे दौड़ते हुए दिखाई दिए।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतों से कहा कि प्रशासन या सरकार का नहीं बल्कि महाकुंभ हमारा है। मुख्यमंत्री ने संतों के साथ समीक्षा बैठक भी की जिस पर महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रयागराज में सीएम योगी के काफिले के पीछे कमिश्नर, नगर आयुक्त और मेलाधिकारी दौड़ते हुए दिखाई दिए।