15 दिसंबर तक काम हो जाएगा पूरा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगा पर दारागंज से झूंसी तक बन रहे रेलवे ब्रिज तथा वाराणसी से प्रयागराज तक ट्रैक दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर में करेंगे। ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है जबकि रेलवे ब्रिज का कार्य थोड़ा ही शेष है।
महाकुंभ के शुभारंभ को लेकर पीएम मोदी का दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी रहेंगे। महाकुंभ को लेकर रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने उच्चाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने झूंसी-दारागंज के बीच गंगा नदी पर दोहरीकरण के अंर्तगत बन रहे मेजर रेल ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की।