रात ही पति के साथ मायके आई थी महिला
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के शिवकुटी के रसूलाबाद में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान भगवान दास (24) और उसकी पत्नी लक्ष्मी (20) के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से शिवकुटी की रहने वाली थी और सोमवार रात पति के साथ मायके आई थी। युवक मूल रूप से जुगनूडीह बहरिया का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक निजी वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था।