कर चुके हैं कई वारदात, क्राइम ब्रांच के पहुंचने पर मचा हड़कंप
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बिहार क्राइम ब्रांच पुलिस विंध्याचल के एक होटल से सोमवार की रात चार बदमाशों को पकड़ कर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि चारों बदमाश बिहार में किसी बड़े वारदात में शामिल थे।
बिहार प्रदेश में हत्या समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे बदमाश की तलाश में बिहार पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जुटी थी। बिहार क्राइम ब्रांच टीम को पता चला कि बदमाश मिर्जापुर जिले के विंध्याचल स्थित एक होटल में रुके हुए हैं। इसके बाद बिहार क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार की रात को मिर्जापुर पहुंची।
विंध्याचल पुलिस के सहयोग से बिहार क्राइम ब्रांच की टीम ने टीम चार बदमाशों को होटल से पड़कर अपने साथ बिहार ले गई। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि बिहार क्राइम ब्रांच टीम आई थी। किसी मामले में चार बदमाशों को अपने साथ ले गई है।