प्रयागराज (राजेश सिंह)। भूमि की पैमाइश करने के नाम पर घूस ले रहे राजस्व निरीक्षक और बिचौलिये को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को विजिलेंस ने सदर तहसील के कमरा नंबर 18 में की। इस कार्रवाई से राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद टीम उनसे पूछताछ कर रही है। शहर के तेलियरगंज के रहने वाले विजय प्रकाश ने विजिलेंस से शिकायत की थी उनकी जमीन की पैमाइश करने के नाम पर राजस्व विभाग के अधिकारी 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने पर काफी दिनों से तहसील का चक्कर लगवा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर बृहस्पतिवार को राजस्व निरीक्षक फहीमुद्दीन को सदर तहसील के कमरा नंबर 18 से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने जैसे ही विजय प्रकाश से 20 हजार रुपये रिश्वत ली कि टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। साथ ही मामले के बिचौलिये सफाई कर्मी विनय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पकड़ने के बाद बर्खास्त कर दे सरकार तब इस पर रोक लग सकेगी नही तो 4दिन बाद जमानत हो जायेगी फिर वही काम 1से लेकर 4तक कोई भी कर्मचारी हो सबको
जवाब देंहटाएं