प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीते 10 अक्टूबर को थाना कर्नलगंज क्षेत्र में सड़क किनारे मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कर्नलगंज प्रदीप सिंह व चौकी प्रभारी मम्फोर्डगंज संदीप यादव मयफोर्स शामिल रहे।
बता दें कि बुधवार को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हत्या के मुकदमे से संबंधित आरोपी नरेन्द्र भारतीया उर्फ चिरकू पुत्र स्व. रामालाल भारतीया निवासी 100/106 स्वराज नगर थाना शिवकुटी प्रयागराज, हाल पता पहलवान के मकान में किराये का कमरा निकट हनुमान मंदिर गणेश नगर म्योराबाद थाना कैण्ट प्रयागराज को बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग के अपोजिट खाली मकान के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशा देही पर आला कत्ल ईंट व कुल 245 रुपये बरामद किया गया।
गौरतलब हो कि बीते 10 अक्टूबर को रोड़ किनारे अज्ञात शव मिलने जिसके सर पर गम्भीर चोट होने के सम्बन्ध में सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुँच कर उच्चाधिकारी गणों को स्थिती से अवगत कराया था। जिस पर उच्चाधिकारीगणों के निर्देश पर एसओजी टीम प्रभारी आशीष चौबे, हेड कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल सलिम, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, कांस्टेबल विनोद यदाव, कांस्टेबल सुनील यादव मय हमराहीवान टीम के प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज प्रदीप सिंह व चौकी प्रभारी मम्फोर्डगंज संदीप यादव को घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी गण द्वारा दिशा निर्देश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन के अनुक्रम में थाना कर्नलगंज व नगर एसओजी टीम व चौकी प्रभारी मम्फोर्डगंज सहित आईसीसीसी के कर्मचारीगणो की संयुक्त टीम द्वारा आईसीसीसी के कैमरे की फुटेज की मदद से तथा स्थानीय लोकल कैमरो की मदद से मृतक अज्ञात शव की शिनाख्त कराते हुए मृतक के पत्नी के लिखित तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त की पहचान की गयी। जिसे बुधवार को अभियुक्त नरेन्द्र भारतीया उर्फ चिरकू उपरोक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्य कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।