![]() |
श्रीरामलीला सांकेतिक फोटो |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के गुनई गांव में आज शनिवार से रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा। प्रथम दिन रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाबा तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश यादव व वरिष्ठ समाजसेवी दिलावर सिंह रामलीला मंच का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। उक्त आशय की जानकारी रामलीला के संरक्षक अधिवक्ता आशुतोष पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय ने दी है। गांव के ही समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने ग्रामवासियों सहित क्षेत्रीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रामलीला को देखकर उसकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। रामलीला कमेटी के डायरेक्टर वीरेन्द्र गौड़, अध्यक्ष शिवपूजन यादव, व्यवस्थापक बालकृष्ण श्रीवास्तव, उप डायरेक्टर शिवमंगल सिंह व प्रबंधक धर्मराज यादव ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को हुई बैठक में पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर कुशवाहा, राजेन्द्र पटेल, बनवासी जैसल, लल्लन कनौजिया, भोलानाथ, जयकुमार तिवारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश कनौजिया, विजय बहादुर, धर्मेन्द्र यादव, कुलदीप यादव सहित आदि कलाकार मौजूद रहे।