मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। थाना क्षेत्र के देवकुंड नाथ धाम में चोरी की घटना ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। चोरों ने मंदिर परिसर में लगी सौर ऊर्जा लाइट को चोरी कर लिया, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया है।
क्षेत्र के कोसड़ा कला गाँव निवासी महेश सिंह ने थाने में तहरीर दी कि मांडा कोरांव मार्ग पर कोसड़ा कला ग्राम पंचायत के जंगली क्षेत्र में स्थित देवकुंड नाथ केमंदिर परिसर में लगे सौर ऊर्जा का सोलर पैनल अज्ञात चोर उठा ले गये। चोरी की घटना पिछले साल भी हुई थी । साल भर पहले भी चोरों ने मंदिर से घंटा और अन्य सामान चोरी किया था। पिछले वर्ष ग्रामीणों ने चोरी के विरोध में थाने का घेराव किया था और थाने के सामने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है, लगातार चोरी की घटना से उनकी भावना आहत हो रही है। पौराणिक मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाकर अपराधी प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं और लोगों की भावना से खिलवाड़ कर रहें है। पुलिस प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। ग्रामीणों ने मंदिर की सुरक्षा व घटना के खुलासे की मांग की।