मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा राजमहल से सटे प्राथमिक विद्यालय के आसपास की बस्ती के ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस्ती के लोग दूर दराज से पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करते हैं।
मांडा राजमहल के समीप स्थित जल निगम का पेयजल समूह प्रथम ध्वस्त होने, कुओं में पानी न होने तथा बस्ती में हैंडपंप न होने के कारण प्राथमिक विद्यालय प्रथम के आसपास के ग्रामीण बृज मोहन द्विवेदी, विशाल द्विवेदी , सुशांत पांडेय आदि तमाम लोगों ने बताया कि पहले प्राथमिक विद्यालय के हैंडपंप से इन लोगों को पेयजल मिल जाता था, लेकिन इन दिनों प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप भी खराब है और इस सघन बस्ती में अन्य हैंडपंप न होने से पेयजल के गंभीर संकट से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से खराब पेयजल समूह व हैंडपंप ठीक कराने तथा नये बोरिंग कराने की मांग की है।