मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर धनसिरिया गांव में युवक का शव तालाब से मिला। मौके पर सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि शव की स्थिति काफी खराब मिली। सिर में चोट के निशान थे और आंख भी घायल की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने निर्मम हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृतका का नाम आशोक सोनकर बताया जा रहा है।