प्रयागराज नगर निगम में लगा जनसुनवाई शिविर, 38 लोगों ने दर्ज करायी शिकायत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज नगर निगम में लगा जनसुनवाई शिविर, 38 लोगों ने दर्ज करायी शिकायतनगर निगम पर जिम्मेदारी होती है कि वह शहर में अतिक्रमण नहीं होने दे। ऐसे में जब नगर निगम की जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत की जाए, तो निगम के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगते हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को नगर निगम प्रयागराज में देखने को मिला। जब जनसुनवाई के दौरान एक महिला अतिक्रमण हटवाने की गुहार लेकर नगर आयुक्त तक पहुंची। हालांकि नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने अपर नगर आयुक्त को तत्काल अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया। जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने का कोई एक अकेला मामला नहीं आया था। अन्य कई लोगों ने पार्कों, सड़क आदि से अतिक्रमण हटवाने को लेकर शिकायत दर्ज करायी।
मम्फोर्डगंज की रहने वाली सुषमा सिंह ने मंगलवार को नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान शिकायत करते हुए नगर आयुक्त से उनके घर के पास स्थित पार्क में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शिकायत की। जिससे लोगाों को पार्क में जाने पर होने वाली असुविधा से राहत मिल सके। इसके अलावा राजेश यादव और राहुल यादव ने भी अतिक्रमण को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी। इस दौरान कुल 38 लोगों ने अलग-अलग मामलों में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें निर्माण कार्य, 15वें वित्त से होने वाले कार्य, नाला बनवाना, पार्क का सौदर्यीकरण, जल निकासी की सही व्यवस्था, सड़क निर्माण,पार्क में कुर्सी लगवाना, पेड़ों की छटाई, लाइट लगवाना आदि शिकायतों का निस्तारण करने के लिए नगर आयुक्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान शहर में लगातार बढ़ रही बंदरों की समस्या को लेकर भी शिकायत दर्ज करायी गई। लोगों ने बंदरों के आतंक से होने वाली दिक्कत को लेकर नगर आयुक्त को बताया कि आए दिन शहर के कई मोहल्लों में बंदरों के कारण लोग जख्मी होते हैं। ऐसे में बंदरों को पकड़ने और उनको शहर से दूर छोड़ने की व्यवस्था निगम को शीघ्र करनी चाहिए। बंदर लोगों के घरों में घुसकर उनके किचन और फ्रीज में रखा सामान उठा ले जाते हैं। उनको रोकने की कोशिश करने पर वह आक्रामक हो जाते हैऔर लोगों पर हमला भी कर देते हैं। कई बार बचाव के चक्कर में लोग चोटिल हो जाते हैं।