प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी कौंधियारा को निलंबित कर दियाा। असल में जारी बाजार में मकान की छत डालने के मामले में एक परिवार पर हमला किया गया था। इस मामले पर पुलिस चौकी पर हंगामा हुआ था। सीपी तरुण गाबा ने कौंधियारा थाने के इंस्पेक्टर गणेश तिवारी को निलंबित करते हुए जांच शुरू करा दी। साथ ही मामले में नामजद महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जारी बाजार की रहने वाली राधिका केसरवानी के मकान की छत रविवार को डाली जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी हरिमोहन साहू दर्जनभर लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया था। इसमें राधिक पक्ष के नीरज, राममोहन, अनिल, बब्बू केसरवानी समेत पांच लोग घायल हो गए थे। अनिल केसरवानी की हालत गंभीर होने पर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर मंगलवार सुबह घरवाले उसे निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। इस मामले को लेकर हंगामा हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों को संज्ञान लेना पड़ा।
अंत में पुलिस ने अकोढ़ा टेंपो स्टैंड के पास से हरिओम साहू, उसके पुत्र फूलकुमार, किशन, नाती वंश कुमार, बहू माया को अरेस्ट कर लिया। इसी बीच पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने इंस्पेक्टर गणेश तिवारी को निलंबित कर दिया। साथ ही थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर गणेश तिवारी को उच्चाधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद किए गए हैं। फरार आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।