प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ-2025 की परियोजना में शामिल इनर रिंग रोड का काम 30 नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दावा किया है कि वह करछना और फूलपुर में बन रही फोर लेन की 23 किलोमीटर का कार्य समय से पूरा कर लेगा। महाकुंभ के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा जाम से भी निजात मिलेगी।
पहले चरण के निर्माण कार्य में फूलपुर की तरफ 10.50 किलोमीटर के अंतर्गत सड़क व छह अंडर पास, एक फ्लाईओवर व एक रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसका लगभग 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। ऐसे में एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि 30 नवंबर तक फूलपुर की तरफ हो रहे निर्माण कार्य को पूरा कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ करछना से लेकर गंगा यमुना नदी के किनारे तक कुल 12.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य हो रहा है। इसमें एक अंडरपास के अलावा सड़क शामिल है।
करछना की तरफ भी 65 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। एनएचएआई के अधिकरियों ने बताया कि 20 नवंबर तक करछना की तरफ के काम को पूरा कर लिया जाएगा। करछना की तरफ का काम मेले के दौरान नदी के किनारे बनाए जाने वाले पार्किंग तक होना है। बता दें कि करछना और फूलपुर तहसील के अंतर्गत कुल 194.57 हेक्टेयर भूमि 23 किलोमीटर सड़क के लिए अधिग्रहीत की गई है।
करछना व फूलपुर की तरफ इनर रिंग के पहले चरण का काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें अब तक सभी अंडर पास तैयार हो चुके हैं। रेलवे पुल पर सुपर स्ट्रक्चर व फ्लाईओवर पर कंक्रीट डालने का काम चल रहा है। -पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण।