परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,शव के परखच्चे उड़े,शव पीएम को भेजा गया
मांडारोड़, प्रयागराज(राहुल यादव/विकास यादव)। नैनी के छिवकी रेलवे स्टेशन के मध्य दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह रहा की शव के परखच्चे उड़ गए।हालांकि स्थानीय पुलिस शव कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेज दी है। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकरी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के लक्षन् चौकठा गाव निवासी जगन्नाथ बघेल उर्फ़ कुल्लू चना बेचने का करोबार कर परिवार की आजीविका चलाते थे। पत्नी,एक बेटा साहित सात लड़कियों की देखभाल उनकी जिम्मेदारी थी। शुक्रवार सुबह वह नैनी किसी काम से निकला था। इस दौरान् नैनी के छिवकी जक्सन् के ऑउटर पर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पार करते समय ट्रेन से कटकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह रहा को शव के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगो ने क्षत विक्षत शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जेब मे रहे आधार कार्ड से शव की पहचना कर स्वजनों समेत नजदीकी पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर स्वजनों मे कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना प्रभारी कुशल कांत ने शव को कब्जे मे लेकर लिखापढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। घटना को लेकर मृतक की पत्नी,बच्चोँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।