मंगलवार को उरुवा ब्लॉक के चार न्याय पंचायतों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को उरुवा ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के चार संकुलों की " न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता " संपन्न हुई। बेदौली न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता संविलियन विद्यालय सिरसा में, औता न्याय पंचायत की प्राथमिक विद्यालय चोरबना में, लेहड़ी न्याय पंचायत की पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकोढा में संपन्न हुई। वहीं रामनगर न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पी.एम.श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथ राय में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर रामनगर न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। बीईओ उरुवा राजेश यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान खेल की तरफ है। दुनिया का हर देश मेजबान बनना चाहता है। खेल में प्रतिस्पर्धा तो ठीक है,लेकिन प्रतिद्वंद्वीता नही होनी चाहिए और प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की कोई बेईमानी न हो पूरी निष्पश्चता से सही ढ़ंग से प्रतियोगिता को संपन्न कराई जाय। मेजबान विद्यालय की शिक्षिका ज्योति चौरसिया, वीना मिश्रा व सोनम कोटार्य द्वारा माँ सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत की गई और बहुत ही अच्छी रंगोली बनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्कर द्विवेदी ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीईओ उरुवा को बैच लगाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेजबान ग्रामसभा पट्टीनाथ राय के ग्राम प्रधान के पिताजी मोहिनाथ मिश्रा ने उपस्थित सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने किया। चारों न्याय पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, कुश्ती, सुलेख व आलेख आदि प्रतियोगिता खेल प्रभारी मुकेश शुक्ला, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर भारतीया, ध्यान सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, मधुबाला पटेल, उदय सिंह, शबनम खा, जितेंद्र कुमार व प्रीति कुमारी की देखरेख में संपन्न हुई। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय केवटहिया विजेता व प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथ राय उपविजेता तथा बालिका वर्ग में पट्टीनाथ राय विजेता व उचडीह उपविजेता हुई। वही जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय निबैया विजेता तथा संविलियन विद्यालय सोनबरसा उपविजेता हुई। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बकचुंदा विजेता व सोनबरसा उपविजेता हुई। इसी प्रकार बेदौली न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता संविलियन विद्यालय लोहारी तथा उपविजेता संविलियन विद्यालय सिरसा की टीम के बच्चें रहे। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान पट्टीनाथ राय संदीप मिश्रा, मुकेश शुक्ला, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मानिक चंद्र सिंह, सुभाष यादव, सुनील विश्वकर्मा, बृजेश यादव, स्तुति श्रीवास्तव, जावेद अहमद, जितेंद्र नाथ दुबे, विपिन कुमार, सोनम वर्मा, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में शिक्षक व बच्चें उपस्थित रहें।।