मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के रामनगर बाजार में रविवार को शाम उर्स मेला लगा था। मेले में चहल पहल रही। लोग खरीदारी करते दिखाई दिए। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस भ्रमण करती रही।
बता दें कि रविवार शाम को बाजार में उर्स का मेला लगा था। मेले काफी चहल-पहल रही। मेले में झूला, बच्चों के खिलौने सहित सैकड़ों दुकानें लगी थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चौकी प्रभारी सिरसा अंकित तिवारी, दरोगा गौरव यादव, दरोगा मनोज कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी भ्रमण करते रहे और मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर डटे रहे।